सावन में शिव पूजन का महत्व तो सभी जानते है, पर क्या आप जानते है सावन में हनुमानजी की पूजा का भी विशेष महत्व होता है।
हनुमान जी को शिव जी का 11वा रूद्र अवतार माना जाता है इसलिए सावन में हनुमान जी की पूजा फलदायी मानी जाती है।
सावन के मंगलवार को प्रातः काल बरगद के पेड़ के पत्ते को धोकर चंदम से भगवान् राम का नाम लिखे। और हनुमान जी को अर्पित करे।
सावन में मगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर भगवान को गुड़ चने का भोग लगाए और रक्षा स्त्रोत्र का पाठ करें।
पूजा ग्रंथों से शिव रूद्रावतार, हनुमान जी की कथा सुनें और मन्त्र जाप करें। हनुमान चालीसा या सुन्दर कांड का पाठ करें।
हनुमान जी को चमेली का तेल , लाल वस्त्र और सिन्दूर के मिश्रित चोला चढ़ाये। भगवान प्रसन्न होयते हैं।
सावन मंगलवार को पीपल के पेड़ के निचे सरसो का तेल और दीप जलने से सुख और समृद्धि आती है।