अपने पिता शिव से भी पहले क्यों पूजे जाते हैं गणेश जी

हिंदू धर्म में जब कोई शुभ कार्य किया जाता है, तो सबसे पहले भगवान गणेश जी का पूजन किया जाता है या प्रार्थना करते हैं. कहते हैं कि यदि शुभ कार्य करने से पहले गणेश जी का आशीर्वाद लिया जाए तो कार्य में कोई बाधा नहीं आती है

पौराणिक कथा के अनुसार, सभी देवता भगवान शिव के पास गए और उनसे पूछा कि आप ही बताएं सभी देवताओं में से सबसे पहले किस देवता की पूजा होनी चाहिए.

भगवान शिव ने सभी देवताओं से कहा कि, जो संपूर्ण ब्रह्माण्ड की परिक्रमा सबसे पहले करके आएगा, उसे ही जगत में सबसे पहले पूजा जाएगा

गणेश जी ने उस समय सभी देवताओं की तरह ब्रह्माणड की परिक्रमा न करने की जगह भगवान शिव और मां पार्वती की सात परिक्रमा की

भगवान शिव ने गणेश जी को विजयी घोषित किया और उन्हें प्रथम पूजनीय देवता का वरदान दिया गया

इस तरह भगवान गणेश जी प्रथम पूजनीय देवता बने. उस समय से गणेशजी की पूजा सबसे पहले होने लगी. सभी देवताओं ने शिवजी के इस बात को स्‍वीकार किया

यहां आज भी धड़कता है भगवान श्रीकृष्ण का हृदय, जानें क्या है रहस्य