श्री गणेश वंदना
॥ गजाननं भूतगणादि सेवितं, कपित्थ जम्बूफलसार भक्षितम् ॥
॥ उमासुतं शोक विनाशकारणं, नमामि विघ्नेश्वर पादपङ्कजम् ॥
श्री गणेश वंदना का हिंदी अर्थ
मैं गजानन (जिनका हाथी के समान मुख है) को नमन करता हूं, जिनकी भुत आदि गण सेवा करते है,
जो कप्पीथ और जम्बू फल के सार को खाते हैं,
देवी उमा (पार्वती) पुत्र है और जो जीवन से सभी दुखो का विनाश करते हैं,
मैं उन विघ्नेश्वर (परमेश्वर जो जीवन के सभी विध्नों को ख़तम करते है) के कमल के सामान चरणों को नमस्कार करता हूँ ।
श्री गणेश वंदना के लाभ
सुबह रोज भगवान गणेश के सामने गणेश वंदना करने से आपके जीवन से सभी दुःख और बाधाएं दूर हो जाएंगी और आपका जीवन स्वस्थ, धनी और समृद्ध होगा।