जय-श्री-महाकाल-

Jai Shree Mahakal Status, Quotes in Hindi | जय श्री महाकाल स्टेटस 

महाकाल, जिन्हें महादेव या भोलेनाथ के नाम से भी जाना जाता है, हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण देवता हैं। वे न केवल ब्रह्मांड के स्रष्टा, बल्कि धरती पर भी आपके आदिदेवता हैं। उनके चरणों में ही शक्ति, शांति और उत्कृष्टता की प्रतिष्ठा बसी है।

महाकाल भगवान की भक्ति करने वालों को उनकी कृपा और आशीर्वाद सदैव प्राप्त होते हैं। उनके आदर्शों पर चलकर, जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता पाई जा सकती है। महादेव की भक्ति से आत्मा में शांति मिलती है और उसकी कृपा से व्यक्ति अध्यात्मिक उन्नति की ओर बढ़ता है।

यहाँ पेश हैं महाकाल भक्तों के लिए स्टेटस हिंदी में:

1- जो सोम पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं

2- काल भी तुम महाकाल भी तुम, लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
|| जय श्री महाकाल ||

3- है, मिलती तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद।
पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद।

4- शिव खोजने से नहीं मिलते, उनमें खो जाने से मिलते है…
|| हर हर महादेव ||

5-“जय महाकाल की करो वंदना, भोलेनाथ की शक्ति अपार है विश्व में व्याप्त।
दुखों का कारण और भी हैं बहुत, पर महादेव की भक्ति से मिलता है आत्मा को शांति अपार।”

6- कर्ता करे न कर सकै,शिव करै सो होय। त्रिलोकी नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय.
|| जय श्री महाकाल ||

7- हे विधाता! लिख दे किस्मत में मेरी महाकाल का प्यार,
कर दे कुछ ऐसा करिश्मा जिससे मुझ को मिल जाए महाकाल का दीदार!!

8- मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा, क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ

9- महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ, तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ.

Also Read – Shiv Ji Quotes

10- जब मुझे यकीन है के महादेव मेरे साथ है
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है

|| हर हर महादेव ||

11- अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
|| जय श्री महाकाल ||

12- हर हर महादेव का नाम लेता, जीवन के हर मोड़ पर संगी बन जाता।
शंकर की भक्ति में खो जाता, महाकाल की शान में नया रूप बन जाता।।

13- सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उन शिव जी के चरण में, बने उन शिवजी के चरणों की धुल, आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल

14- खुशबु आ रही है कही से गांजे और भांग की !!! शायद खिड़की खुली रह गयी है ‘मेरे महांकाल’ के दरबार की. जय श्री महाकाल

15- जब तेरे कर्मो में सुधार होगा, तब महाँकाल को तुझसे प्यार होगा !
|| जय श्री महाकाल ||

16-“भोलेनाथ की भक्ति में खो जाऊँ, शिव की महिमा में डूब जाऊँ।
महाकाल की शक्ति से जुड़ जाऊँ, हर दर्द को मैं खो जाऊँ।।”

17-“हर हर महादेव की जय हो, भोलेनाथ की भक्ति में लीन हो जाओ।
शिव की महिमा का गान करो, महाकाल के साथ नए जीवन को आगाज करो।”

18-“महाकाल की महिमा अपार, उनकी भक्ति से जीवन में आती है उजियार।
भोलेनाथ के चरणों में लब पसार, और खो जाओ उनकी ध्यान में सारे बिकार।।”

साथ ही जाने शिवजी के 108 नाम | 108 Names of Shiv Ji with Matra

19- चिंता नहीं हैं काल की, बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की.

20- महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ, ऐसी कोई बात नहीं.
तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी, वरना मेरी कोई औकात नहीं.

21- गले में माला, दिल में शिवाला
बेख़ौफ़ रहता है, महादेव की भक्ति करने वाला।

22- हमारी तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उस महाकाल के, जिसकी सारी दुनिया दिवानी है…

23- वोही अमर है, और प्रत्येक मृत्यु में वोही मरते भी है
महापर्वत है वो और सृक्ष्म तृण भी वही है
बंधन है वो और मुक्ति भी वहीं है
बोलो बम बम भोले

24- जो अजन्मे है, जिनका ना आदि है ना अंत है अविनाशी है, कालोपरि है, पंच महाभूतो के नाथ “भूतनाथ” है जो… कालो के काल महाकाल है वो…
|| जय श्री महाकाल ||

25- तेरे साये में जो जीता है , वही अमृत की एक बूँद पीता है ।
जिसने छोड़ा अपना सब उज्जैन वाले पर , वही जिन्दगी को शान से जीता है ।।

26- भोले के नाम में डूबें रहना आदत हैं मेरी
कोई मुझे देखकर बस हर हर महादेव बोल दे, यही धनदौलत हैं मेरी

समापन: महाकाल के आदर्श

महाकाल भगवान की भक्ति से हम जीवन में सफलता, शांति, और समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं। उनके आदर्शों का पालन करके हम अपने जीवन को उद्देश्यपूर्ण और प्रेरणादायक बना सकते हैं। इस प्रकार, महाकाल भगवान हमारे जीवन को दिशा और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, जो हमें उच्चतम आदर्शों की ओर आग्रहण करने में मदद करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!