उत्तम भैरव बाबा के शरीर का रंग पीला है तथा वे घोड़े पर सवारी करते है। बाबा उत्तम भैरव का प्रसिद्ध मंदिर तमिलनाडु के विजाहिनाथर में है। यह बाबा का शांत स्वभाव वाला रूप माना जाता है। इन भैरव बाबा की दिशा पश्चिम है।
उन्मत्त भैरव गायत्री मंत्र
यह मंत्र का जप बिना माला के सवा घण्टे तक करे।
बाबा उन्मत्त भैरव की पूजा-आराधना करने से नौकरी, प्रमोशन, धन की प्राप्ति और घर परिवार में प्रसन्ता का वातावरण निर्मित होता है।
ऐसा मन जाता है अगर प्याज, लहसुन का त्याग करके इनकी पूजा-आराधना करने ये बाबा उन्मत्त भैरव जल्दी प्रसन्न होते है।
इनकी पूजा-आराधना और मंत्र जप करने से व्यक्ति के अंदर की नकारात्मक भाव तिरोहित हो जाते है और व्यक्ति सुखी एवं शान्तिपूवक जीवन व्यापन करता है।