Boreshwar Mahadev Temple: बोरेश्वर महादेव मंदिर का दर्शन मतलब 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

अपने जीवन में हर व्यक्ति 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की अभिलाषा रखता है माना जाता है 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से व्यक्ति सारे पापों से मुक्त होकर मोक्ष को पता है। 

अगर आप 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन नहीं कर पा रहे है तो आज हम आपको महादेव के ऐसे मंदिर के बारे में बताने वाले है जिसके दर्शन से 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन बराबर पुण्य मिलता है 

इस मंदिर का नाम है बोरेश्वर महादेव मंदिर, ये एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है, यह उज्जैन से 36 किलोमीटर दूर, महाराष्ट्र के बोरेश्वर गांव में स्थित है

माना जाता है, एक बार इस मंदिर के दर्शन करने से 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन हो जाते हैं। इस मंदिर की शिवलिंग का आकर बोर के आकर के सामन है इसीलिए इसका नाम बोरेश्वर महादेव पड़ा। 

यह मंदिर चम्बल नदी के किनारे स्थित है, मंदिर के भीतर एक छोटी सी जल कुंड है, इस कुंड का पानी कभी भी कम या ज्यादा नहीं होता चाहे नदी का स्तर बढे या घटे। 

दीवार पर बने हुए एक गाय के मुख से नित्य पानी का प्रवाह होता है, जो मान्यता के अनुसार हिंदू पुराणों में वर्णित देवी कामधेनु को प्रतिष्ठित करता है।

एक और रोचक विशेषता है मंदिर के भीतर स्थित शिव लिंग की स्वयंप्रकट होने की। यह लिंग स्वयं सृजित हुआ माना जाता है और यहां की प्रमुख मूर्ति है।

भक्तों के विश्वास है कि बोरेश्वर महादेव उनकी इच्छाएं पूरी करते हैं, विशेष रूप से स्वास्थ्य, संतान, समृद्धि और सामान्य कल्याण से संबंधित मांगों को।

Most Famous Shiv Temples to Visit in Sawan Month