सावन माह में भगवान शिव की इन प्रिय चीज़ों से जरूर करे पूजा, मिलेगा लाभ 

सावन के महीनों में गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करने पर सुख-समृद्धि आती है।

गंगाजल 

शिवलिंग पर केसर से अभिषेक करने पर शिवकृपा की प्राप्ति होती है।

केसर 

आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए सावन के महीनों गन्ने के रस से करें अभिषेक।

गन्ने का रस

मानसिक तनाव दूर करने के लिए इत्र से करें शिवजी का अभिषेक।

इत्र

दूध चढ़ाने से संतान की प्राप्ति होती है। शिवलिंग पर दही चढाने से कार्यों में बाधाएं दूर होती हैं।

दूध और दही

सावन के महीनों में अच्छी सेहत के लिए भोलेनाथ का अभिषेक घी से करें।

घी

चंदन भी भगवन शिव को अतिप्रिय है शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाने से सुख और शांति मिलती है

चंदन

मान-सम्मान के लिए शिवलिंग का अभिषेक शहद से करें।

शहद

कष्टों और बीमारियों से बचने के लिए भांग का अर्पित करें।

भांग

10 Reasons to Visit India's Sacred City Kashi at Once in Life