सावन के महीनों में गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करने पर सुख-समृद्धि आती है।
शिवलिंग पर केसर से अभिषेक करने पर शिवकृपा की प्राप्ति होती है।
आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए सावन के महीनों गन्ने के रस से करें अभिषेक।
मानसिक तनाव दूर करने के लिए इत्र से करें शिवजी का अभिषेक।
दूध चढ़ाने से संतान की प्राप्ति होती है। शिवलिंग पर दही चढाने से कार्यों में बाधाएं दूर होती हैं।
सावन के महीनों में अच्छी सेहत के लिए भोलेनाथ का अभिषेक घी से करें।
चंदन भी भगवन शिव को अतिप्रिय है शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाने से सुख और शांति मिलती है।
मान-सम्मान के लिए शिवलिंग का अभिषेक शहद से करें।
कष्टों और बीमारियों से बचने के लिए भांग का अर्पित करें।