सावन के दिनों में सुहागन महिलाएं द्वारा हरी चूड़ियां पहनने का विशेष महत्व है
आइये जानते है सावन में हरी चूड़ियां पहनने का क्या कारण है
शिवजी को प्रकृति से बेहद लगाव है इसीलिए उन्हें हरा रंग अतिप्रिय है
इसलिए इन दिनों सुहागिन महिलाये भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए हरी चुडिया, हरी साडी पहन कर श्रृंगार करती है
ऐसी मान्यता है कि प्रकृति, मां पार्वती का स्वरूप है जो शिव की वामांगी (अर्द्धांगिनी) हैं।
इसीलिए कहा जाता है कि सावन का महीना शिव-शक्ति के प्रेम का प्रतीक है
हरी चूड़ियां महिला के सुहाग का प्रतीक है, महिलाये पति की लम्बी आयु के लिए भी सावन में हरी चुडिया पहनती है
सावन का महीना विवाहित और प्रेम जोड़ो के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।