शिवलिंग पर चन्दन का तिलक लगाने से सूर्य देव प्रसन्न होते है।
शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करने से चद्रमा की स्थिति अच्छी होती है।
मंगल गृह को शांत करने के लिए शिवलिंग पर शहद चढ़ाये।
बुध देव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर बिल्व पत्र चढ़ाये।
बृहस्पति गृह की शांति के लिए शिवलिंग पर भिगोई हुई चने की दाल चढ़ाएं।
शिवलिंग पर दही से अभिषेक करने से शुक्र देव प्रसन्न होते है
शिवजी के समक्ष धुप बत्ती जलने से शनि गृह को शांत किया जा सकता है।
शिवलिंग के ऊपर नागदेवता पर जल चढाने से राहु-केतु प्रसन्न होते है।