दीप पर्व पर जिस सुख-समृद्धि की कामना की जाती है, वह लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश के साथ होने पर ही संभव है। लक्ष्मी जी धन की देवी है,
सरस्वती ज्ञान की देवी हैं, और गणपति बुद्धि के देवता।
साथ ही लक्ष्मी जी चंचला है |
इसीलिए कहा जाता है कि मां लक्ष्मी के घर आने के बाद अगर ज्ञान और बुद्धि का उपयोग नहीं किया जाए, तो लक्ष्मी जी को रोक पाना मुश्किल हो जाता है, अगर हम लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो हमें ज्ञान और बुद्धि से काम करना चाहिए। इसीलिए दिवाली की शाम को मां लक्ष्मी के साथ-साथ गणेश जी और मां सरस्वती की भी पूजा की जाती है।
धन आए तो उसे अपने ज्ञान से संभालना भी आए, बुद्धि के उपयोग से उसे निवेश करना भी आए, ताकि वह बढ़ता रहे। इससे लक्ष्मी का स्थाई निवास होता है। इसीलिए दीपावली पर मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और गणेश जी तीनों की साथ में पूजा करने की परंपरा है।